.


अनूप और जसलीन के रिश्ते पर अनूप जलोटा की पूर्व पत्नी सोनाली राठौड़ ने भी एक बयान में कहा था कि, मैं अपने पूर्व पति पर कोई बात क्यों करूं. बस उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मैं अनूप को उनकी जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देती हूं.’ कनिका कपूर लखनऊ की रहने वाली हैं और शादी के बाद कनिका लंदन चली गई थीं. शादी के बाद कनिका के तीन बच्चे हुए. लेकिन पति से तलाक के बाद कनिका मुंबई सिंगिंग में अपना हाथ आज़माने आईं. कनिका ने ‘बेबी डॉल’ के अलावा ‘टुकुर-टुकुर’, ‘मैं तेरी बार्बी डॉल’,’चिंट्टिया कलाईयॉ वे’, ‘देसी लुक’ जैसे गानों को भी अपनी आवाज दी है.