मैं तो बांके की बांकी बन गई (Main Toh Banke Ki Banki Ban Gayi)
मैं तो बांके की बांकी बन गई,
और बांका बन गया मेरा,
मैं तो बांके की बांकी बन गई,
और बांका बन गया मेरा
।
इस बांके का सब कुछ बांका,
इस बांके का सब कुछ बांका,
मैं तो बांके की बांकी बन गई,
और बांका बन गया मेरा ॥
बांके है नन्द बाबा और यशुमति,
बांकी घडी जमने है बिहारी,
बांके कन्हैया के बांके है भ्रात,
लड़ाके बड़े हल मूसल धारी...
बांकी मिली दुलहन जगवंदन,
और बांके गोपाल के बांके पुजारी,
भक्तन दर्शन देन के कारण,
झांके झरोखा में बांके बिहारी,
॥ मैं तो बांके की बांकी बन गई...॥
रसिया की छलिया की,
सजना की सईया की,
॥ मैं तो बांके की बांकी बन गई...॥
बांकी पागचंद्रिका तापर,
और बांका तुर्रा ररक रहा है,
गरसिरपेच माल और बांकी,
बांके की पटकी चटक अहा है...
बांके नैन सेन सर बांके,
बेन बिनोद महा है,
बांके की बांकी झांकी कर,
बाकी रहयो कहा है,
॥ मैं तो बांके की बांकी बन गई..॥
रसिया की छलिया की,
सजना की सईया की,
॥ मैं तो बांके की बांकी बन गई..॥
ये टेड़े सो प्रसन्न,
टेडी बातन सो अति प्रसन,
टेड़े टेड़े लक्षण अनेक कान कारे के...
हम सो टेंडाई भूल मत करियो कोई,
हम है उपासी एक टेडी टांग वाले के
॥ मैं तो बांके की बांकी बन गई..॥
रसिया की छलिया की,
सजना की सईया की,
॥ मैं तो बांके की बांकी बन गई..॥
टेड़े टिपारे कटारे किरीट की,
मांग की पाग की धारि की जय जय,
कुंडल जाये कपोलन पे,
मुस्कानहु धीर प्रहारी की जय जय..
राजेश्वरी दिन रात रटो,
यही मोहन की बनवारी की जय जय,
प्रेम ते बोलो जी बोलत डोलो,
बोलो श्री बांके बिहारी की जय जय
॥ मैं तो बांके की बांकी बन गई..॥
मैं तो बांके की बांकी बन गई,
और बांका बन गया मेरा,
मैं तो बांके की बांकी बन गई,
और बांका बन गया मेरा
।
इस बांके का सब कुछ बांका,
इस बांके का सब कुछ बांका,
मैं तो बांके की बांकी बन गई,
और बांका बन गया मेरा ॥
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की - माँ संतोषी भजन (Main Toh Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki)
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान भजन (Tumhari Jai Ho Veer Hanuman Bhajan)
रंगीलो मेरो बनवारी: होली भजन (Rangilo Mero Banwari)
उनकी रेहमत का झूमर सजा है: भजन (Unki Rehmat Ka Jhoomar Saja Hai)
सोमवती अमावस्या व्रत कथा (Somvati Amavasya Vrat Katha)
मुरली बजा के मोहना! (Murli Bajake Mohana Kyon Karliya Kinara)
भजन: नाचे नन्दलाल, नचावे हरि की मईआ! (Bhajan: Nache Nandlal Nachave Hari Ki Maiya)
पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 3 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 3)
लिङ्गाष्टकम् (Lingashtakam)
श्री हनुमान-बालाजी भजन (Shri Hanuman-Balaji Bhajan)
परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन: भजन (Parishram Kare Koi Kitana Bhi Lekin)
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम: भजन (Batao Kahan Milega Shyam)