हमारे साथ श्री रघुनाथ तो... (Hamare Sath Shri Raghunath Too Kis Baat Ki Chinta)

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता।

शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता।

किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता

किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता।



तेरे स्वामी, तेरे स्वामी, तेरे स्वामी,

तेरे स्वामी को रहती है, तेरे हर बात की चिंता।

॥ हमारे साथ श्री रघुनाथ तो...॥



न खाने की, न पीने की, न मरने की, न जीने की।

न खाने की, न पीने की, न मरने की, न जीने की।

न खाने की, न पीने की, न मरने की, न जीने की।



रहे हर स्वास, रहे हर स्वास, रहे हर स्वास

रहे हर स्वास में भगवान के प्रिय नाम की चिंता।

॥ हमारे साथ श्री रघुनाथ तो...॥



विभीषण को अभय वर दे किया लंकेश पल भर में।

विभीषण को अभय वर दे किया लंकेश पल भर में।

विभीषण को अभय वर दे किया लंकेश पल भर में।



उन्ही का हाँ, उन्ही का हाँ, उन्ही का हाँ

उन्ही का हाँ कर रहे गुण गान तो किस बात की चिंता।

उन्ही का हाँ कर रहे गुण गान तो किस बात की चिंता।

॥ हमारे साथ श्री रघुनाथ तो...॥



हुई भक्त पर किरपा, बनाया दास प्रभु अपना।

हुई भक्त पर किरपा, बनाया दास प्रभु अपना।

हुई भक्त पर किरपा, बनाया दास प्रभु अपना।



उन्ही के हाथ, उन्ही के हाथ, उन्ही के हाथ,

उन्ही के हाथ में अब हाथ तो किस बात की चिंता।

उन्ही के हाथ में अब हाथ तो किस बात की चिंता।

॥ हमारे साथ श्री रघुनाथ तो...॥



हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता।

शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता।

किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता

किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता।




Read Also

»
चार धाम
|
द्वादश ज्योतिर्लिंग!
|
सप्त मोक्ष पुरी!

»
सीता नवमी
|
राम नवमी
|
हनुमान जयंती

»
आरती: ॐ जय जगदीश हरे
|
आरती कीजै श्री रघुवर जी की
|
आरती कीजै रामचन्द्र जी

»
श्री राम स्तुति: श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन!
|
मेरे राम मेरे घर आएंगे

भजन: गाइये गणपति जगवंदन (Gaiye Ganpati Jagvandan)

श्री गणेशपञ्चरत्नम् - मुदाकरात्तमोदकं (Shri Ganesha Pancharatnam - Mudakaratta Modakam)

शिवाष्ट्कम्: जय शिवशंकर, जय गंगाधर.. पार्वती पति, हर हर शम्भो (Shivashtakam: Jai ShivShankar Jai Gangadhar, Parvati Pati Har Har Shambhu)

राम कहानी सुनो रे राम कहानी: भजन (Ram Kahani Suno Re Ram Kanahi)

स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम: शब्द कीर्तन (Swasa Di Mala Nal Simaran Main Tera Nam)

बारिशों की छम छम में - नवरात्रि भजन (Barisho Ki Cham Cham Mein)

विधाता तू हमारा है: प्रार्थना (Vidhata Tu Hamara Hai: Prarthana)

भजन: श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी (Bhajan: Shri Krishna Govind Hare Murari)

करलो करलो चारो धाम, मिलेंगे कृष्ण, मिलेंगे राम (Karlo Karlo Charo Dham)

बेलपत्र / बिल्वपत्र चढ़ाने का मंत्र (Belpatra Mantra)

जानकी स्तुति - भई प्रगट कुमारी (Janaki Stuti - Bhai Pragat Kumari)

आर्य समाज प्रेरक भजन (Arya Samaj Motivational Bhajans)