'Z' अक्षर वाले होते हैं सादगी पसंद
बनावटीपन से दूर रहने वाले इस नाम के लोगों को दिखावा अच्छा नहीं लगता है। धीर-गंभीर प्रवृत्ति के ये लोग सीधे-सादे होते हैं। अपनी बात को स्पष्ट कहने वाले ये लोग कभी किसी को धोखा नहीं दे सकते हैं। बेहद भावुक होते हुए भी ये बड़ी से बड़ी परिस्थितियों को आसानी से झेल जाते हैं। ये सीधे होते हैं लेकिन बेवहकूफ नहीं इसलिए इन्हें आसानी से कोई छल नहीं सकता है। ये किसी भी काम को करने से हिचकते नहीं है जिसके कारण सफलता इनके कदम चूमती है। इस नाम के लोग अक्सर आपको शिक्षा के क्षेत्र में दिखायी देते हैं। ये जहां भी रहते हैं इनकी सरल छवि इन्हें मशहूर कर देती है।