'Y' अक्षर वाले बोलते हैं कड़वा


अपने आप में खोये रहने वाले इस नाम के लोग ज्यादा बोलना पसंद नहीं करते है। ये अकेलेपन को पसंद करते है, इसलिए अक्सर इस नाम के लोग एकाकी जीवन में होते हैं। लेकिन ये जो भी रिश्ते बनाते हैं उसको बेहद ही ईमानदारी से निभाते हैं। ये स्पष्टवादी होते हैं। इसलिए ये कभी कड़वा भी बोल देते हैं । लेकिन इनका जीवन संघर्षमय होता है। ये समझौता पसंद नहीं करते हैं। ये अपना करियर और अपना जीवन अपने हिसाब से चुनते हैं लेकिन ये वो ही काम करते हैं जिनमें इनको महारथ हासिल होती है। पैसा और शोहरत इनको मिलता है लेकिन उसमें थोड़ा वक्त लगता है। इनकी याददाश्त और कल्पनायें काफी स्ट्रॉंग होती हैं।