४. गोलाकार माथा


इसे अंग्रेजी में कर्वेड हेड भी कहते है. बता दे कि जिन लोगो का माथा गोल आकृति का है, वो खुश हो सकते है. जी हां वो इसलिए क्यूकि ये लोग जहाँ जाते है वहां केवल खुशिया ही बिखेरते है. इसके इलावा ये अपनी अक्लमंदी से हर मुश्किल स्थिति का सामना करने की क्षमता रखते है और जीवन के प्रति इनकी सोच काफी सकारात्मक होती है.