3. बड़ा माथा


अब अगर बड़े माथे की बात करे तो ज्यादातर महिलाएं बड़े माथे को बालो से छुपाने की कोशिश करती है. हालांकि उन्हें अपना बड़ा माथा बड़े गर्व से दिखाना चाहिए, क्यूकि ऐसे लोग किस्मत के काफी धनी होते है. जी हां ये लोग न केवल बुद्धिमान होते है, बल्कि इनमे फैसला लेने की भी अच्छी क्षमता होती है. इसके इलावा ये किसी भी काम को समय से पहले पूरा करने की ताकत रखते है.