कुण्डली के सातवें घर में मिथुन राशि है
जीवनसाथी के घर यानी कुण्डली के सातवें घर में मिथुन राशि है तो आपका जीवनसाथी खूबसूरत होगा और हमेशा अपनी उम्र से कम दिखेगा। लेखन और गायन में इनकी रुचि हो सकती है। इनमें अच्छी बौद्धिक क्षमता होगी और बहुत सोच-विचार कर फैसला लेने वाले होंगे। अच्छे कपड़े एवं गहनों के शौकीन हो सकते हैं।
- PREVIOUS
- NEXT