कुंडली के सातवें घर में वृष राश‌ि है तो


कुंडली के सातवें घर में वृष राश‌ि है तो आपका जीवनसाथी रोमांट‌िक और द‌िखने में सुंदर होगा। इनका रंग रूप न‌िखरा होगा। सजने संवरने के शौकीन और कलाप्रेमी होंगे। धर्म-कर्म में इनकी रुच‌ि होगी और अपने संबंध में ताजगी बनाए रखेंगे।