तुला राशि


यदि आप राजनीतिज्ञ हैं और राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं तो इस माह में आपको सफलता प्राप्त हो सकती हैं। इस माह में 11, 12 तथा 20, 21 तारीख आपके लिए तनावपूर्ण हो सकती हैं। इस समय में किए गए कार्यों में नुकसान होने की संभावना है। अतः इस दिन कोई निर्णय या कोई शुभ कार्य या किसी तरह के नए कार्यों का शुभारंभ न करें। वृश्चिक राशि यदि पुराना कोई मैटर जमीन से संबंधित या किसी तरह का कोई विवादास्पद समस्या है तो इस माह में सुलझने का प्रयास करने से पक्षधर हो सकता है। बाहर की यात्रा तथा धन प्राप्ति के दृष्टि से यह माह फलदायक हो सकता है। इस माह में 3, 4, 12, 13, 21, 22 तारीख आपके लिए तनावपूर्ण हो सकता है। इस समय में किसी भी तरह के शुभ कार्य करना मानसिक परेशानियों का कारण बन सकता है।