कन्या राशि
आर्थिक दृष्टि से अच्छा हो सकता है और इस माह में कुछ आर्थिक लाभ होने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। व्यावसायिक दृष्टि से कुछ अकस्मात धन प्राप्ति के भी अवसर प्राप्त होंगे। इस माह में 8, 9, 17, 18 तथा 28, 29 तारीख आपके लिए शुभ नहीं है। इस समय में कोई भी शुभ कार्य या नए कार्य का शुभारंभ या किसी तरह की जरूरी मीटिंग न करें।
- PREVIOUS
- NEXT