पिछले जन्म के अनुभव बनते हैं व्यक्ति के अगले जीवन का आधार


आपने अक्सर ऐसा सुना होगा कि कोई बच्चा बहुत ही कम उम्र में किसी कला का पारखी होता है, बचपन से ही कुछ मामलों में बड़ों का गुरू होता है। वैज्ञान‌िक मानते हैं क‌ि दरअसल ऐसा इसल‌िए संभव होता है क‌ि उनके ज़ेहन में पिछले जन्म की यादें ताज़ा हो उठती है। यानी इंसान के पिछले जन्म के अनुभव, ज्ञान और संस्कार व्यक्त‌ि के अगले जन्म का आधार बनती हैं।