नंबर पांच-
जिन लोगों का जन्म 5, 14 और 23 को हुआ है उनका मूलांक 5 होता है। आप टैलेंट से भरपूर, दिमाग के तेज़ हैं और किसी का ईगो बर्दाश्त नहीं करते। आप इमोशन से कहीं ज्यादा लॉजिक में यकीन रखते हैं। लोगों की आपसे अच्छी बनती है पर वो आपकी कामयाबी से जलते भी हैं। घूमना आपको बेहद पसंद है और आप वक्त मिलते ही घूमने निकल पड़ते हैं। डिप्रेशन में होने की आदत आप में नहीं है।
- PREVIOUS
- NEXT