नंबर चार-


जिन लोगो का जन्म 4, 13, 22 और 31 को हुआ है उनका मूलांक 4 है। आप ने लाइफ में बहुत बुरे दिन भी देखे हैं या देखेंगे पर आप उनसे कभी टूटे नहीं। आप किसी पर निर्भर नहीं हैं, तुरंत डिसीजन लेना आपको पसंद है और टाइम बर्बाद करना आपको नहीं पसंद। आप अपने अतीत से सीखते हैं और उसे दोहराने का रिस्क नहीं लेते। आप थोड़ा एटीट्यूड रखते हैं पर दिल के साफ हैं।