क्या कहती है आपकी जन्म तारीख आपके बारे में !
जानने के लिए यहां क्लिक करें
जन्म दिनांक के बारे में –
जी हां अब आपको अपना भविष्य फल या अपने काम के बारे में जानने के लिए कोई कुंडली या ज्योतिष कि जरुरत नहीं है। बस आपको अपनी जन्म तारीख याद रखनी है इससे आपको अपना बेहतर भविष्य बनने में आपका सहयोग मिलेगा। यदि आप सोच रहे है कि जन्म तारीख कैसे बता देगी भविष्य। तो इसका तरीका हम आपको बताते है। अंकज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का जन्म जिस तिथि में होता है वह उनका मूलांक होता है उस अंक का जीवन के हर क्षेत्र में प्रभाव दिखता है। इसलिए अपने मूलांक के अनुसार कैरियर के बारे में योजना बनाएं। अगर आपका जन्मदिन 9 तारीख के बाद आता है तो अपने जन्मांक को जोड़ लें और जो अंक प्राप्त होगा वह मूलांक होगा जैसे 25 तारीख को जन्मदिन है तो आपका मूलांक 2+5 =7 होगा।