नंबर एक-


जिन लोगो का जन्म 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 होता है। ऐसे लोगों में बेहतरीन लीडरशिप स्किल होती है और ये अपने प्यार को लेकर बहुत ईमानदार होते हैं। ऐसे लोग हमेशा बेहतर से बेहतरीन की तरफ जाते हैं और लाइफ में कोई समझौता नहीं करते। ये लोग अपने प्रभावकारी व्यक्तित्व के जादू से दूसरों से अपनी बातें आसानी से मनवा लेते हैं। अगर लव और करियर में से कोई एक चुनना पड़े तो ये लोग करियर की तरफ जाते हैं।