.


फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही इसके किरदारों को लेकर फैंस के बीच इस बात की जंग शुरू हो गई है कि आखिर कौनसा करैक्टर सबसे भारी होने वाला है. सभी किरदारों का तगड़ा लुक सामने आया है और हर किरदार दमदार भी है. तो अब सबके मन में यही एक सवाल है कि आखिर कौनसा किरदार फिल्म में सबसे ज्यादा वाहवाही लूटने वाला है. हालांकि यह तो फिल्म रिलीज के साथ ही पता चलेगा. बता दें फिल्म 8 नवम्बर को रिलीज होने वाली है.