.
इसके बाद एंट्री होती है आमिर खान उर्फ़ सबसे बड़े ठग की. फिल्म में आमिर एक ठग बने हुए हैं जो कभी अंग्रेजों को तो कभी किसी और को ठगते रहते हैं. वहीँ खूबसूरती को दिखाती हुईं कटरीना कैफ की एंट्री भी धांसू है. एक डांसर के रूप में कटरीना की एंट्री होती है जिनका जादू आमिर पर चलता दिख रहा है.
- PREVIOUS
- NEXT