आपको सही राय देने वाला हो (Who give correct advice) –


जो व्यक्ति आपको मुश्किल या परेशानी में सही राय देने वाला हो। किसी भी मामले पर हर तरह की प्रतिक्रियाओं को बताकर आपको सही ढंग से मामले को समझाने वाला पार्टनर आपकी जिंदगी का महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है। ऐसे व्यक्ति को कभी भी खुद से दूर न जाने दें। आपकी जिंदगी में ऐसा पार्टनर हो तो आपको उससे कभी भी दूर नहीं जाना चाहिए। अच्छे पार्टनर को पास रखना ही महत्वपूर्ण नहीं है इसके लिए आपको भी उनकी भावनाओं की कद्र करनी होगी।