आप पर कोई दवाब न बनाने वाला (Who doesn’t force you for anything) –


आप जैसी हो आपको हर हाल में पसंद करने वाला होना चाहिए। अच्छा पार्टनर आप पर किसी बात को लेकर कभी कोई दबाव नहीं बनाता है। आप क्या करती हैं, कैसी करती है, इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यदि वह आपको किसी विषय पर सही सलाह दे तो आपको भी सुनना चाहिए। कई बार हम जैसा सोचते है वैसा ही करते है और किसी विषय के दूसरे पहलू के बारे में विचार नही कर पाते हैं।