'T' नाम के पार्टनर


जिन लोगों का नाम T अक्षर से शुरू होता है वो कभी किसी को दुखी नहीं देख सकते। अगर एक बार किसी को प्यार कर लेते है तो उसे कभी अकेला नहीं छोड़ते। इनकी खासियत है कि यह बिना बोले ही पार्टनर की फीलिंग्स व बात को समझ जाते है। दरअसल इनकी आंखों में इतनी कशिश होती है कि सामने वाले के दिल में क्या है ये आसानी से समझ जाते है।