'P' नाम के पार्टनर


'P' अक्षर वाले लोग अपने प्यार पर दिलो-जान से न्योछावर हो जाते है। ये प्यार को कभी हल्के में नहीं लेते। वहीं प्यार के साथ पार्टनर को हमेशा एंटरटेन रखते है। जिदंगी में इनकी परिवार के प्रति पूरी रूची होती हैं। प्यार व परिवार के प्रति यह हमेशा एक्स्ट्रा केयरिंग होते है।