मिथुन :
इस राशि के लोग राशि स्वामी बुध की तरह ही बुद्धिमान और चतुर होते हैं। इस राशि वालों में एक साथ दो लोगों की ताकत छिपी होती है। इन्हें हरदम व्यस्त रहना पसंद होता है और काम ना मिले तो जल्द ही बोर हो जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए टूर ऑपरेटर, पर्यटन, यात्रा संबंधी कोई कार्य या फिर मनोरंजन से जुड़ा कार्य करना लाभदायी रहता है। टेक्नोलॉजी, शिक्षण तथा आर्किटेक्चर से जुड़ा काम भी इनके लिए परफेक्ट है।
- PREVIOUS
- NEXT