वृषभ :


इस राशि के लोग शुक्र के प्रभाव में रहते हैं। ये खान-पान के शौकीन होते हैं और उतना ही अच्छा खाना बना भी सकते हैं। इसलिए कहा जाए तो इस राशि के लोग एक अच्छे बावर्ची बन सकते हैं। इसके अलावा चिकित्सक, फूल अथवा चित्रकला से संबंधित कार्य या फिर मूर्तियों के निर्माण से जुड़ा कार्य ये अच्छे से कर सकते हैं।