कुंभ
कुंभ राशि के जातक भी शनि से ही प्रभावित होते हैं। लेकिन इनमें परोपकार के गुण बहुत ज्यादा होते हैं। इसके अलावा ये मेहनती भी होते हैं। शनि हमेशा अच्छे और परोपकारी लोगों को पसंद करते हैं, इसलिए कुंभ जातकों के ये परोपकार और मेहनत के गुण उन्हें शनि की कृपा का पात्र बनाता है। इस प्रकार शनि की कृपा से उन्हें हर चीज मिलती है।