.


पश्चिमी या पाश्चात्य देशों की एक प्रसिद्ध ज्योतिषशास्त्री “ ऐलिन लियो” का कहना हैं कि नाम व्यक्ति की अस्मिता का एक चिन्ह हैं तथा इसी नाम से वह समाज में जाना जाता हैं. व्यक्ति अपने नाम का प्रयोग ही अपने दैनिक कार्यों को करने के लिए करता हैं तथा नाम का व्यक्ति के कार्यों से गहरा सम्बन्ध भी जुड़ जाता हैं. इसी लिए किसी भी व्यक्ति को राशिफल अपने नाम राशि के अनुसार देखना चाहिए.