मिथुन राशि
इस राशि के जातक खुशमिजाज कहलाते हैं, इन्हें मौज-मस्ती करना बेहद पसंद है। तो इसलिए अगर कोई बोरिंग पार्टनर मिल जाए, तो इनके लिए वह रिश्ता निभाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर आपके पार्टनर का राशि चिह्न मिथुन है, तो आप भाग्यशाली है। क्योंकि ये लोग प्यार में सच्चे और वफादार होते हैं। लेकिन मिथुन राशि के जातकों की एक बात जो सभी को परेशान करती है, वह यह कि ये सब कुछ अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं। साथी में बचपना कम और समझदारी अधिक देखना चाहते हैं। ज्योतिष अध्ययनों के अनुसार मिथुन और मकर राशि (इनमें बचपना काफी होता है) के जातक की शादी कभी सफल नहीं होती।
- PREVIOUS
- NEXT