वृषभ राशि


सच्चे और वफादार होते हैं वृष राशि के लोग, तो यह बात तो तय है कि अगर ये किसी को सच्चे दिल से अपना लें, तो धोखा देने का विचार इनके मन में नहीं आएगा। लेकिन इन्हें पूर्ण रूप से अपना बनाना आसान नहीं है। शांत स्वभाव के वृष राशि के जातक की गुस्से वाले पार्टनर के साथ नहीं बन सकती। वृष राशि के जातक की धनु राशि से शादी नहीं करानी चाहिए।