किससे शादी करें और किससे नहीं, यहां जानिए राशि अनुसार
किससे शादी करें और किससे नहीं, यहां जानिए राशि अनुसार
मेष राशि
निडर, भरपूर आत्म विश्वास, स्वतंत्र एवं जुनून से भरे होते हैं मेष राशि के जातक। इन चार शब्दों में ही इनका स्वभाव झलकता है। फिर चाहे वह दोस्ती हो या प्यार, इन चार शब्दों में समाया है इनका हर रिश्ता। अगर ये प्यार करेंगे तो पूरे विश्वास और जुनून के साथ। ये जिस तरह से किसी को प्यार करते हैं, ठीक उसी प्रकार की उपेक्षा अपने पार्टनर से भी रखते हैं। दूसरी बात, स्वतंत्रता इन्हें बेहद प्रिय है। अगर शादी के बाद मेष राशि के जातक को आप अपने हुक्म के नीचे दबाने की कोशिश करेंगे, तो ऐसा रिश्ता अधिक समय तक नहीं बचेगा। तीसरी बात, इन्हें जो सही लगता है वही करते हैं। दूसरों की बातों पर आंख बंद करके विश्वास नहीं करते।