One Time Password क्या है | OTP क्या होता है ?
One Time Password क्या है | OTP क्या होता है ?
One Time Password क्या है | OTP की पूरी जानकारी
दोस्तों अपने कहीं न कहीं OTP के बारे में तो सुना होगा, ये एक सिक्योरिटी पासवर्ड है। लेकिन क्या आपको पता है की यह One Time Password क्या होता है अगर आप नहीं जानते हैं तो इस लेख को पढ़ कर जरुर जान जायेंगे. इस लेख को पूरा अंत तक पड़ते रहे।
आजकल ज्यादातर काम हम Online ही कर लेते हैं. कोई भी Online लेन-देन हो, मोबाइल Recharge, खरीददारी के बाद Pay करना हो या फिर हम किसी प्रकार का Online खाता खोलते हैं उसमे भी OTP का इस्तेमाल किया जाता है. एक तरसे ये एक सुरक्षा (security) देता है ताकि कोई और तक आपकी गोपनीय जानकारी न जाये और उसका कोई दूर उपयोग न करे। OTP ज्यादातर मेसेज के जरिये ही भेजा जाता है क्योकि सभी Mobile Handset में Message की सुविधा जरुर होती है.
चलिये जान लेते हैं की यह क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है. साथ ही हम यह भी जानेंगे की इसके फायदे क्या हैं और यह कहाँ कहाँ इस्तमाल किया जाता है.