इस साल राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार जीते- इन बच्चों की प्रेरणादायक कहानियां
National bravery awards 2018
1. Mamata Dalai
यह कहानी दीये और तूफान की लड़ाई की है जिसमें तूफान पराजित हुआ. छह साल की मासूम बच्ची ममता दलाई ने विशाल मगरमच्छ के जबड़ों से मुकाबला किया और अपनी सहेली का जीवन मौत की कगार से खींचकर ले आई. ममता इस वर्ष बहादुर पुरस्कारों के सबसे कम उम्र के प्राप्तकर्ता हैं।