JCB में फंसकर कटा कोबरा सांप, बदला लेने आई नागिन, उसके बाद जो हुआ जानकर यकीन नहीं होगा

आप भी यकिन नहीं करेंगे इस घटना पर

1


नाग–नागिन की कहानियां आपने फिल्मों में खूब देखी होंगी. ऐसी ही एक असली कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल, पानीपत-खटीमा हाईवे पर पुलिया का निर्माण चल रहा था. वहां मिट्टी का खदान करते समय एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर मजदूरों का मुंह कलेजे को आ गया. खुदाई करते वक्त एक कोबरा नाग जेसीबी के पंजे में फंसकर कट गया. उसके बाद एक नागिन बदला लेने पहुंची जिसे देखकर मजदूर डर से दहल गए.