विश्व के पहले मोबाइल फोन की कुछ विशेषताएं :
* लगभग 2 Kg था वजन था मार्टिन कूपर द्वारा बनाये गए पहले मोबाइल फोन का |
* एक बार चार्ज होने के बाद उस मोबाइल से 30 मिनट तक बाते कि जा सकती थी लेकिन उसे दोबारा चार्ज करने में 10 घंटे का समय लगता था!
* उस समय उसकी कीमत लगभग 2700 अमेरिकी डॉलर (2 लाख रूपए) थी।
* 1973 में उसे 0G (Zero Generation) मोबाइल फोन कहा जाता था।
* पहले मोबाइल फोन के आविष्कार के 10 साल बाद वर्ष 1983 में मोटोरोला ने आम लोगों के लिए पहली बार मोबाइल बाजार में लाया जिसका नाम था – Motorola DynaTAC 8000X . एक बार चार्ज होने के बाद इससे 30 मिनट तक बाते हो सकती थी।
* इसमें 30 मोबाइल नंबर भी (save) सहेजें किया जा सकता था और उस समय उसका मूल्य 3995 अमेरिकी डॉलर (₹ 295669) रखा गया था।
- PREVIOUS
- NEXT