I -
आई से शुरू होने वाले नाम के लोग स्वभाव से काफी संवेदनशील होते हैं, और अक्सर लोगों के आकर्षण का केंद्र होते हैं। यह लोग अपनी बात से पलटने में माहिर होते हैं और इन्हें इस बात का कम ही होश रहता है, कि यह सही का साथ दे रहे हैं, या गलत का। इस तरह के लोग किसी को भी आसानी से आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन इनके हाथ से सब कुछ फिसलने में भी देर नहीं लगती। हर काम के काफी सोच समझ कर करने की आदत इनकी विशेषता है। दिखने के मामले में ये लोग काफी आकर्षक और सेक्सी होते हैं, लेकिन प्यार पाने की चाहत इनके अंदर बसी होती है।
- PREVIOUS
- NEXT