H -


एच से शुरू होने वाले नाम के लोग राजसी स्वभाव के होते हैं, और मस्तमौला, बेफिक्र जिंदगी जीना पसंद करते हैं। इनके लिए पैसा बहुत महत्वपूर्ण होता है। हालांकि यह लोग दिल के सच्चे होते हैं, हंसमुख स्वभाव के साथ माहौल को हल्का बनाकर रखते हैं, लेकिन कभी-कभी ये बहुत संकोची और शर्मीले स्वभाव के भी होते हैं। इन्हें अपनी छवि और मान-सम्मान की बहुत चिंता होती है। किसी की मदद के लिए यह हमेशा तैयार रहते हैं, और कोई निर्णय लेने में देर नहीं लगाते। वैसे तो काफी दिलदार टाइप के होते हैं, लेकिन इनमें चतुराई भी बहुत होती है,जो यह कभी शो नहीं होने देते। प्यार में पड़ने पर यह सामने वाले के लिए कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन प्यार के इजहार की उम्मीद इनसे न ही की जाए तो बेहतर है, क्योंकि यह इनके बस की बात नहीं होती।