Q-


इस अल्फाबेट से जिनका नाम शुरू होता है वह लोग सच्चे और र्इमानदार होते हैं। इनमें कलात्मकता का भी भंडार होता है। इस तरह के लोग ज्यादातर अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैं, और जिंदगी में कुछ पाने की इनमें इच्छा नहीं होती। किस्मत हमेशा इनका साथ देती है, और इन्हें बिन मांगे ही कई बार मोती मिल जाता है। प्यार के मामले में ये होते तो ईमानदार हैं, लेकिन साथी के साथ इनका मतभेद लगा ही रहता है। इनके विचार आसानी से किसी के साथ नहीं मिलते। इनके प्रति किसी का आकर्षण आसानी से हो जाता है, लेकिन मानसिक स्तर मेल नहीं खा पाता।