P -
पी से शुरू होने वाले नाम के लोग खुले विचार के होते हैं, और हर काम को परफेक्शन के साथ करना इन्हें पसंद होता है। इनके हर काम में सफाई अैर खरापन साफ दिखाई देता है। यह लोग दिल के साथ होते हैं, और अपनी तरह के लोगों के साथ इनका तालमेल बेहतर होता है। अपने आसपास के लोगों का ख्याल रखना और सभी को साथ में लेकर चलना इनकी आदत होती है। हां कभी-कभी दुनिया को अपने अनुसार चलाने की आदत भी इनमें होती है, जो इन्हें नुकसान भी पहुंचा देती है। यह लोग अपनी ही उलझनों में उलझे रहते हैं, और इनकी निर्णय लेने की क्षमता बहुत कमजोर होती है। यह लोग वैसे तो सामान्य होते हैं, लेकिन इनकी छवि कई बार विपरीत भी बन जाती है। इन्हें हर कोई नहीं समझ पाता।
- PREVIOUS
- NEXT