L -


एल से शुरू होने वाले नाम के लोग काफी चार्मिंग या यूं कहें कि आकर्षक होते हैं। ख्वाबों की दुनिया में जीना अैर छोटी-छोटी चीजों में खुश रहना इनका खास गुण होता है। इन्हें जीवन में बहुत कुछ पाने की ख्वाहिश नहीं होती। इस तरह के लोग सभी के साथ प्यार से रहते हैं, लेकिन परिवार की अहमियत इनके लिए सबसे ज्यादा होती है। कभी-कभी इनके सामने आर्थिक समस्याएं जरूर आती हैं, लेकिन हर समस्या से निपटने के लिए इन्हें रास्ता मिल जाता है। प्यार के मामले में यह लोग काफी संजीदा होते हैं, साथ ही बेहद रोमां‍टिक भी। प्रेम के लि‍ए इनकी सोच काफी आदर्शवादी होती है, और ख्वाबों की दुनिया को अपने साथी से दूर ही रखना पसंद करते हैं।