K -
इस अक्षर के नाम वाले लोगों को परफेक्शनिस्ट कहा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी, क्योंकि इन्हें हर काम परफेक्शन के साथ ही पसंद होता है। आपने पार्टनर के रूप में स्मार्ट और समझदार साथी को पसंद करते हैं, जब तक मन मुताबिक साथी नहीं मिलता, यह समझौता बिल्कुल नहीं करते। > > इन्हें भीड़ से अलग और दूसरों से जरा हटकर रहना ज्यादा पसंद होता है। पैसा कमाने को लेकर इनका नजरिया बिल्कुल साफ होता है, और यह पहले अपने बारे में ही सोचना ज्यादा पसंद करते हैं। कभी सख्त और कभी नर्म स्वभाव को लेकर चलते हैं, लेकिन दोनों ही मामलों में बेहद दृढ़ होते हैं। हां, प्यार के मामले में यह बेहद रोमांटिक किस्म के होते हैं, और जब किसी से प्यार करते हैं, तो खुलकर इजहार करना भी पसंद करते हैं। इस मामले में यह पारंगत होते हैं।
- PREVIOUS
- NEXT