मूलांक 6:


6,15 और,24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है और इनके लिए 24वां साल बहुत अहम होता है जो धन-संपदा और जीवन में सफलता लेकर आता है। 6 मूलांक का संबंध शुक्र से है.. ऐसे में इनके लिए फिल्म, मीडिया, चिकित्सा, आभूषण और सौंदर्य के क्षेत्र उत्तम होते हैं । करियर में सफलता के लिए ऐसे लोगों को मां लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए।