मूलांक 5:


जिन लोगों का जन्म 5,14 और 23 तारीख को होता है उनका मूलाकं 5 होता है और इनके लिए उम्र का 32वां साल भाग्य बदलने वाला होता है। 5 मूलाकं का संबंध बुध से है.. ऐसे में करियर में सफलता के लिए भगवान गणपति की उपासना करनी चाहिए। वहीं सफल करियर क्षेत्र की बात करें तो इनके लिए बैंकिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग और कॉमर्स जैसे क्षेत्र उत्तम होते हैं।