वैशाख महीने का धार्मिक महत्व:
स्कन्द पुराण के अनुसार प्राचीनकाल में महीरथ नाम का राजा था। उसनें केवल वैशाख महीने में स्नान करके ही वैकुण्ठ को प्राप्त कर लिया था। इस महीने में जो भी व्यक्ति व्रत करता है, उसे प्रतिदिन सूर्योदय से पहले किसी पवित्र नदी, तालाब या कुएं पर जाकर स्नान कर लेना चाहिए। स्नान करने के बाद सूर्यदेव को इस मंत्र के साथ जल अर्पित करें। मंत्र: वैशाखे मेषगे भानौ प्रात: स्नानपरायण:। अर्ध्य तेहं प्रदास्यामि गृहाण मधुसूदन।।
- PREVIOUS
- NEXT