2.
1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देने के बाद बिनीता से 7 करोड़ की राशी जीतने ने लिए सवाल किया गया लेकिन जिस कॉन्फिडेंस के साथ बिनीता ने 1 करोड़ के सवाल का जवाब दिया. उस तरह से वे 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. 7 करोड़ के सवाल के जवाब के लिए बिनीता के पास कोई भी लाइफलाइन नहीं बची थी. जिस वजह से उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से पहले 5-7 मिनिट सोचा. जिसके बाद उन्होंने इस सवाल का जवान देने का रिस्क नहीं उठाया और गेम क्विट कर दिया.
- PREVIOUS
- NEXT