KBC-10 : 1 करोड़ जीतने वाली बिनीता जैन ने नहीं लिया रिस्क, 7 करोड़ रुपए पर किया क्विट
जानने के लिए यहां क्लिक करें
1
कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 10 इस बार दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. शो में अब तक कई मजेदार कंटेस्टेंट आ चुके हैं. इसी के साथ अब शो को पहला करोड़पति कंटेस्टेंट भी मिल चुका है. जी हां, केबीसी में असम से आईं बिनीता जैन ने 2 अक्टूबर को 1 करोड़ की राशी जीती. जिसके बाद आगे का गेम बीती रात को खेला गया.