एक महिला के लिए क्यों जरूरी होता है करवाचौथ ?
इस साल करवाचौथ का पर्व 27 अक्टूबर (शनिवार) के दिन पड़ रहा है, जिस दिन का इंतजार महिलाएं अभी से करने लगी हैं. ऐसा करने के पीछे उनका पवित्र मन तो होता ही है जब वह अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रक रखती हैं इसके साथ ही उन्हें सजने और संवरने का मौका भी मिल जाता है. करवाचौथ से जुड़ी बहुत सी बातें होती हैं जो महिलाओं को जरूर करना चाहिए, ऐसे में पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता के साथ-साथ विश्वास भी बढ़ता है. करवाचौथ का व्रत करने वाली के पति उनके साथ रहते हैं और उनका साथ देते हुए वह अपना रिश्ता और मजबूत बना लेती हैं. करवाचौथ एक महिला के लिए अहम पर्व होता है और इसे हर शादीशुदा महिला को जरूर करना चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक ऐसा व्रत है जिसे करने से ना सिर्फ उनका रिश्ता मजबूत होता है बल्कि उनके पति की आयु भी लंबी होती है. करवाचौथ का इंतजार हर महिला करती हैं और दो दिन पहले से उसकी तैयारी में जुट जाती हैं.
- PREVIOUS
- NEXT