दशहरा का महत्व


दशहरा अर्थात विजयदशमी बुरे आचरण पर अच्छे आचरण की जीत का त्यौहार है. इसको लोग बेहद धूमधाम से मनाते हैं. भारत के हर राज्य में दशहरा मनाने का अपना अलग अलग रीति रिवाज़ है. वहीँ यह त्यौहार कुछ किसानो की नई फसल के घर आने की खुशियों का संकेत है. सदियों पहले लोग इस दिन का जश्न मनाने के लिए हथियारों की पूजा करते थे. इसके इलावा सैनकों के लिए यह दिन युद्ध में मिली जीत के जश्न के सामान है.कुछ लोगो की ये मान्यता है कि इस दिन दुर्गा माँ ने 9 रात्रि और दसवां दिन मिला के महिषासुर से युद्ध किया था और उसको हरा कर सच्चाई पर जीत हासिल की थी. आपको बता दें कि हर साल दशहरा का पर्व अश्विन मॉस के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है.