दशहरा का महत्व: जानिए क्यूँ मनाया जाता है दशहरा

जानने के लिए यहां क्लिक करें

.


दशहरा का महत्व: भारत देश त्योहारों का देश है. यहाँ हर साल ढ़ेरों त्यौहार मनाए जाते हैं. ख़ास बात है यह है कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहाँ हिंदू, सिख, ईसाई जैसे हर धर्म के लोग मिलकर त्यौहार मनाते हैं. इन्ही त्योहारों में से दशहरा भी एक ऐसा ही त्यौहार है. यह हर साल दिवाली से कुछ दिन पहले और नवरात्रि के 10वें दिन मनाया जाता है. इस त्यौहार को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है. दशहरा का महत्व हिंदू धर्म में काफी ख़ास है. दरअसल, इस दिन को बुरे पर अच्छाई का प्रतीक भी माना जाता है. यह बुरे किसी भी रूप में हो सकती है जैसे कि क्रोध, असत्य, बैर, इर्षा, आलस्य आदि. दशहरे का दिन इन सभी बुराईयों का अंत करता है और लोगोब के मनो में एक नई उम्मीद एवं ख़ुशी पैदा करता है.