6. भावुक और समान भावना रखने वाले


आईएनएफजे लोग बेहद दिमागदार और खुले विचारों के होते हैं । ये खुद से आगे बढ़कर लोगों की मदद करते हैं। इन लोगों की खासियत है कि ये दूसरों की परिस्थिति में खुद को रखकर देखना पसंद करते हैं कि वो कैसा महसूस कर रहे है।