5. मिलनसार लेकिन दोस्तों की कमी


ये लोग सभी से अच्छे से मिलते जुलते हैं लेकिन इनके दोस्त बहुत कम होते हैं । ऐसे लोगों को भीड़ पसंद नहीं होती। घर में रहना इन्हें ज्यादा पसंद होता है। ये लोग बुरी आदत वाले इंसान से बचते हैं चाहे इन्हें अकेला ही क्यों ना रहना पड़े। लोगों के मामले में ऐसे लोगों की कोई खास पसंद नहीं होती, जब भी जिससे भी जरूरत पड़े ये बात कर लेते हैं और वो इनका साथी बन सकता है ।