इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर 2018 में बन सकते हैं आप बेहतर पार्टनर

बेशक होगी प्यार की बरसात।

सब्र रखना सीखें


कहा जाता है कि लड़ने से प्यार बढ़ता है। लेकिन यार आपके आपसे पार्टनर से इतने भी झगड़े न हों कि प्यार ही न बचे। इस स्थिति से निपटने का आसान तरीका यह है कि आप सब्र से काम लें। कभी-कभी सही होने से ज्यादा जरुरी रिश्ते बचाना होता है। इसलिए नए साल में प्रण लें कि झगड़े की स्थिति बनने पर आप सब्र से काम लेंगे।